आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। शंशाक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी नयी नहीं है लेकिन दर्शकों का मनोरंजन करने में ये कामयाब रही है। फिल्म 10 मार्च को रिलीज हुई थी और पहले चार दिनों में ही इसने 55 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
फिल्म की लागत 35 करोड़ थी और अब वो 159 करोड़ रुपये कमा चुकी है। कई सिनेमाघरों में फिल्म अभी भी दिखायी जा रही है ऐसे में इसकी कमायी के और भी बढ़ने के पूरे आसार है। अगर फिल्म 200 करोड़ रुपये कमा ले तो किसी को हैरत नहीं होगी। फिल्म को विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून के पिट जाने का भी फायदा मिलता दिख रहा है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं जिन्होंने आलिया और वरुण दोनों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ब्रेक दिया था।
बद्रीनाथ की दुल्हनिया को ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने पाजीटिव रिव्यू दिया था। फिल्म समीक्षकों के साथ ही दर्शकों को भी पंसद आयी। उड़ता पंजाब, ऐ दिल है मुश्किल, डियर जिंदगी के बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया आलिया की चौथी लगातार हिट फिल्म है। आलिया अपनी फिल्म के अलावा हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी वरुण धवन के साथ लीड रोल कर चुकी हैं।
वहीं वरुण धवन के लिए ये फिल्म बड़ी राहत लेकर आयी है क्योंकि 2014 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के बाद से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई है। इसलिए वो एक हिट के लिए बुरी तरह तरस रहे थे। और एक बार फिर आलिया भट्ट ही उनके लिए लकी साबित हुईं और उनकी जोड़ी की तीसरी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।