
Angrezi Medium Box Office: इरफान खान और करीना कपूर की अंग्रेजी मीडियम की कमाई को कोरोना वायरस की नज़र लग गयी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना के इस क़हर का सबसे ज्यादा असर इरफान ख़ान की ताजा रिलीज हुई फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम की कमायी पर पड़ा है। 13 मार्च को रिलीज हुई अंग्रेजी मीडियम ने पहले चार दिनों में करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की कमायी की थी।
यह फिल्म सोमवार (16 मार्च) को महज साढ़े 35 लाख रुपये ही कमा सकी। अंग्रेजी मीडियम ने रिलीज के पहले दिन यानी 13 मार्च को करीब चार करोड़, 14 मार्च को करीब 2.75 करोड़ और 15 मार्च को 2.25 करोड़ कमाये थे। मंगलवार (17 मार्च) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा बुधवार दोपहर 12.30 बजे तक आएंगे।
गम्भीर रूप से बीमार इरफान ख़ान अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन में शामिल नहीं हो सके थे। इरफान इस समय लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे हैं। इरफान ने 12 फरवरी को एक मैसेज जारी किया था जिसमें बीमारी के कारण फिल्म के प्रचार में न शामिल हो पाने की बात कही गयी थी। इरफान के मैसेज के रिलीज होने के अगले ही दिन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था।
अंग्रेजी मीडियम महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ टेरिटरी में रिलीज हुई है। मेट्रो शहरों की बात करें तो यह फिल्म केवल कोलकाता और चेन्नई में स्क्रीन हुई।
आपको याद ही होगा कि इससे पहले 2017 में इरफान ख़ान की फ़िल्म हिन्दी मीडियम बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। महज 14 करोड़ रुपये की लागत से बनी हिन्दी मीडियम ने 320 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमायी की थी। हिन्दी मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था।
Angrezi Medium Cast-
Actors: इरफान ख़ान, राधिका मदन, करीना कपूर, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी एवं अन्य
Director: होमी अदजानिया
Writers: भावेश मनडालिया, गौरव शुक्ला, विनय छावल, सारा बोदीनार
Editor: ए श्रीकर प्रसाद
Cameraman: अनिल मेहता
Music: सचिन-जिगर, तनिष्क बागची
Producer: दिनेश विजान, ज्योति देशपाण्डेय