शुक्रवार (21 जुलाई) को रिलीज हुई टाइगर श्राफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निधि अग्रवाल की फिल्म मुन्ना माइकल बॉक्स ऑफिस पर पहल दो दिन ठण्डी रही। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म ने पहले 6.65 करोड़ रुपये कमाए। 45 करोड़ रुपये लागत वाली फिल्म ने अब तक 17.82 कमाए हैं। डायरेक्टर शब्बीर खान के साथ टाइगर की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले खान के साथ टाइगर हीरोपंती और बागी कर चुक हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर औसत मुनाफा कमाया था। जिस तरह मुन्ना माइकल की शुरुआत है उसे देखते हुए लगता है कि ये भी औसत मुनाफा ही कमा सकेगी।
मुन्ना माइकल एक डांसर और एक गैंगेस्टर के दोस्ती और उनके प्यार की कहानी है। डांसर और गैंगेस्टर के बीच एक लडकी को लेकर गलतफहमियाँ पनप जाती हैं लेकिन हैप्पी एंडिग की मांग के अनुसार फिल्म के अंत में डांसर और गैंगेस्टर दोनों फिर से दोस्त बन जाते हैं। संगीत मीट ब्रदर्स, तनिष्क बागची, विशान मिश्रा, जावेद-मोहसिन, गौरव-रोशिन ने दिया है। कैमैरा हरि के वेदांतम ने दिया है। फिल्म का संपादन मनन सागर ने किया है। फिल्म का वितरण इरोज किया है।