केरल के कोझीकोडा में हुए विमान हादसे में 18 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं. इस हादसे ने हर किसी को सकते में ला दिया है. इस हादसे से बॉलीवुड भी सदमे में है. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, शेखर कपूर जैसा कलाकार घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस विमान हादसे को लेकर दुख जताया और घायल हुए लोगों के लिए दुआ मांगी.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
“यह एक भयानक त्रासदी है. केरल में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोझीकोड हवाई अड्डा, भारी बारिश में विमान रनवे से उतर गया. सभी के लिए प्रार्थना करता हूं. हमारी दुआ आपके साथ है.”
T 3620 – A terrible tragedy .. Air India crash in Kerala, Kozhikode airport , plane skids off the runway on landing in heavy rain ..
Prayers .. 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2020
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“कोझीकोड में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल उन लोगों के परिवारों की ओर जाता है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. वर्ष 2020 से अनुरोध है कि दिनों में कटौती करे और जल्दी बाहर निकल जाए. और कितना कहर मचाओगे? प्लीज बस करो!”
Deeply saddened to know about the #AirIndia plane crash at #Kozhikode. My heart goes out to the families of the people who lost their loved ones. Praying for the injured. Will request year #2020 to cut short it’s days and make an early exit.और कितना कहर मचाओगे? प्लीज़ बस करो! 🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 7, 2020
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“दर्दनाक खबर. विमान में सवार यात्रियों और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के लिए दुआ कर रहा हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गवां दी, उनके लिए मेरी गहरी संवेदना.”
Terrible news! Praying for the safety of all the passengers and crew onboard the #AirIndia Express flight. My deepest condolences to those who have lost their loved ones 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2020
अजय देवगन लिखते हैं,
“इस हादसे से परेशान सभी यात्री और क्रू मेंबर्स के लिए प्रार्थना करता हूं. उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.”
Disturbed by the #AirIndia flight tragedy. My prayers are with all the passengers and crew members onboard and deepest condolences to those who lost their loved ones.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 7, 2020
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा,
“कोझीकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे के बारे में सुनकर पीड़ा हुई. यात्रियों और चालक दल के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करना. उन लोगों के परिवार और दोस्तों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.:”
Pained to hear about the Air India flight mishap at Kozhikode Airport. Praying for the health and safety of the passengers and the crew on board. My deep condolences to the family and friends of those who have lost their loved ones.
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 7, 2020
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की दुखद खबर सुनकर झटका लगा. विमान दुबई से लौट रहा था और कोझीकोड में रनवे से बाहर निकल गया. यात्रियों और क्रू सदस्यों की सलामती के लिए दुआ.”
Terribly shocking to hear the tragic news of Aircraft crash of the #AirIndia that overshot the runway in Kozhikode which was Flying back from Dubai..
Prayers for the safety of all the passengers and crew members at Calicut airport. 🙏🏼🙏🏼🙏🏼— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 7, 2020
शेखर कपूर ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखते हैं,
“परिवार के लोग उनके वापस घर लौटने का इंतजार कर रहे थे. यह एक त्रासदी है. बहुत दुख है. प्रार्थना और संवेदना.”
Heart goes out to families who’s loved ones were finally managing to return back to India. Terrible tragedy for them. Prayers and condolences. #AirIndiaCrash
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) August 7, 2020
बता दें कल वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान दुबई से कोझीकोड पहुंची थी. यह विमान कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया.
Our task would have been much more difficult if the plane had caught fire. I am going to the airport (Kozhikode International Airport in Karipur): Hardeep Singh Puri, Civil Aviation Minister #Kerala https://t.co/4jXb4PAxQI
— ANI (@ANI) August 8, 2020
विमान की क्रैश लैंडिंग में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई. 127 का इलाज चल रहा है. 15 की हालत गंभीर है. विमान में कुल 190 लोग सवार थे, इनमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 6 क्रू मेंबर्स थे.
नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी आज केरल के लिए रवाना होंगे. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पी. विजयन भी वहां जाएंगे.