सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई और तब से अब तक राजनेता, अभिनेता के प्रशंसक, साथ ही साथ कई टेलीविजन और फिल्म उद्योग की हस्तियां मामले की सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। बिहार के पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है।
अमित शाह ने यादव को चिट्ठी का जवाब देते हुए लिखा है कि यह मामला वस्तु कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का है इसलिए आपका पत्र सम्बन्धित विभाग को फॉरवर्ड किया जा रहा है।
मंगलवार को पप्पू यादव के द्वारा भेजी गयी चिट्ठी का जवाब मिला है। चिट्ठी में लिखा गया है कि आपका पत्र हमें प्राप्त हो गया है और इसे सम्बन्धित विभाग को अग्रसर किया जाएगा।
अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!
बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।
उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020
कुछ दिन पहले अभिनेता शेखर सुमन ने फ़ोरम का निर्माण किया जिसमें सरकार पर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम की मांग कर रहे थे।
मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में सुशांत के करीबी और उनके दोस्तों समेत 30 लोगों से पूछताछ कर ली है।