एक बार मोहम्मद रफ़ी के गीतों को लेकर किसी ने कहा था के एक बार अगर रफ़ी साहब को सुन लिया तो और कोई पसंद नहीं आ सकता, किसी भी मूड का गाना किसी भी रेंज का रफ़ी साहब की आवाज़ का जादू सुनाई देता है.
सुरों के सम्राट, हिन्दी सिने जगत के महान गायक , पद्मश्री से सम्मानित , मोहम्मद रफी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि सब ने याद किया मोहम्मद रफ़ी को इसी कड़ी में दुनिया के उन जगह पर जहाँ मोहम्मद रफ़ी के क़द्रदान है वहां कोई न कोई गीत संगीत की धुन ज़रूर सुनाई देगी .
Rafi Revived का नौंवा एडिशन रफ़ी के दीवानों के लिए हाज़िर है कोरोना काल में ये ऑनलाइन सुना जा सकता है, और ये पहली बार है जब ओन लाइन प्रोग्राम होगा रफ़ी की गानों को सुना जा सकता है जो बीजू नायर की आवाज़ में मोहम्मद रफी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि है।
बीजू नायर की साथ अंकिता कुण्डू और मेहमान होंगे नियाज़ुद्दीन नियाज़ और म्यूजिक अर्रेज़े होगा प्रदीप पाटकर और उनकी टीम की तरफ से. इस कोरोना काल में घर बैठे मोहम्मद रफ़ी के गीतों का मज़ा लेना मत भूलियेगा. पहली अगस्त शाम पांच बजे
इस लिंक पर क्लिक कर के आप शो के लिए बुकिंग कर सकते हैं.