अभिनेत्री केली प्रेस्टन का 57 साल की उम्र में स्तन कैंसर के कारण निधन हो गया। उनके पति और एक्टर जॉन ट्रवोल्टा ने इंस्टाग्राम पर इस ख़बर की पुष्टि की।
ट्रवोल्टा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं बहुत भारी मन से सूचित कर रहा हूँ कि मेरी ख़ूबसूरत पत्नी केली स्तन कैंसर से दो साल से जारी लड़ाई हार गयी।’
केली प्रेस्टन ने Twins, From Dust Till Dawn, Jerry Maguire और The Cat in the Hat जैसी फिल्मों में काम किया था।
ट्रवोल्टा ने आगे लिखा, “वह यह लड़ाई बहुतों के प्यार और सहयोग की मदद से लड़ सकी।” केली और ट्रैवोल्टा 20 सालों से अधिक समय से शादीशुदा थे।
ट्रवोल्टा ने केली के इलाज से जुड़े डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों को भी शुक्रिया कहा। ट्रवोल्टा ने यह भी बताया कि फिलहाल कुछ समय वो अपने बच्चों को देंगे जिसकी वजह से अगर वो लोगों को पहले जितना समय न दे पायें तो वो बुरा न मानें। जॉन और केली के दो बच्चे (एला और बेंजामिन) हैं। उनका बेटे जेट का 16 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।