अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की छानबीन सीबीआई की टीम कर रही है. सीबीआई रिया के भाई शौविक जक्रवर्ती से पूछताछ की है. इससे पहले सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, स्टाफ दीपेश सावंत और सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर चुकी है.
सीबीआई के साथ ईडी भी सुशांत मामले से जुड़े धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है. ईडी ने रिया चक्रवर्ती के कुछ वॉट्सएप चैट सीबीआई और नारकोटिक्स को सौंपे हैं. सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की संभावना जताई जा रही है. रिया का नाम इस ड्रग्स डीलिंग में आ रहा है. सुशांत मामले में अब नारकोटिक्स विभाग भी जांच करेगी.
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन होने की बात बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कही है. एक दिन पहले ही उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन उनसे दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने मुलाकात की थी.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“सुनंदा पुष्कर के केस में जिस तरह एम्स ने पोस्टमाॅर्टम किया था, तब जाकर वास्तविकता सामने आई थी. वैसा श्रीदेवी और सुशांत केस में नहीं किया गया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन उनसे दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने क्यों मुलाकात की थी?”
Like in Sunanda Pushkar case the real give away was what was found in her stomach during post mortem by AIIMS doctors. This was not done for Sridevi or Sushant. In Sushant case a Dubai compliant drug dealer Ayash Khan had met Sushant on the day of Sushant’s murder. Why?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 24, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 9 जुलाई को ही मैंने कह दिया था कि सुशांत की हत्या की गई है. इसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिए. मुंबई पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. इस मामले का दुबई कनेक्शन है. सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए. इसके साथ ही बाॅलीवुड पर भी निशाना साधा.
For day 1 (July 9) I had said Sushant was murdered, that CBI inquiry should be instituted because Mumbai Police was complicit,and that Dubai is involved. I have been vindicated Now the Bollywood Cartel remains to be identified and made as “accessory before the murder”.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 26, 2020
सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने भी कहा कि उन्होंने एफआईआर में ड्रग्स की बात लिखवाई थी. लेकिन उन्हें लगा कि यह ड्रग्स सुशांत को डाॅक्टर्स के कहने पर दिया जाता रहा होगा.
आगे करते है “सुशांत को जो ड्रग्स दिए जा रहे थे, शायद उन्हें उसके बारे में पता ही नहीं रहा हो. इस वजह से भी सुशांत की मौत हुई हो. इन सभी बतों का पता लगाना जरुरी है.”
विकास सिंह ने बताया कि कुछ रिपोर्ट से यह पता चला है कि इस ड्रग्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है. अगर यह सच है तो सुशांत की मौत आत्महत्या के लिए उकसाने से हुई है या फिर हत्या की गई है.
But, now as disclosed by some reports that it was a banned drug. If it's a banned drug then it'll lead to abetment to suicide & murder. There'll be a Narcotics Control Bureau issue too. Scope of proceedings will widen substantially: Vikas Singh, lawyer of Sushant's father. (2/2) https://t.co/VE59AwNLSs
— ANI (@ANI) August 26, 2020
इस मामले में रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ हो सकती है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में मुख्य आरोपी हैं, इसलिए सीबीआई उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.
इस पर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि सीबीआई ने रिया को अब तक समन नहीं भेजा है. जब भी सीबीआई नोटिस भेजेगी, रिया पूछताछ के लिए जाएंगी.
इसी बीच सीबीआई पूछताछ के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची है. जिन डाॅक्टरों ने सुशांत का पोस्टमाॅर्टम किया था, उन सभी डाॅक्टरों से पूछताछ जारी है. सुशांत की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. सीबीआई के पूछताछ के दौरान सुशांत की अटाॅप्सी करने वाले एक डाॅक्टर ने बताया कि सुशांत का पोस्टमाॅर्टम जल्दीबाजी में किया गया. आगे बताया कि ऐसा मुबंई पुलिस के कहने पर किया गया था.
सुशांत की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट को लेकर अब तक संदेह बना हुआ है. उनकी गर्दन के निशान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में मौत का समय भी नहीं लिखा गया है. लापरवाही बरती गई है.
एप्सपर्ट्स का कहना है कि आत्महत्या में आंखें और जीभ बाहर आ जाती हैं, लेकिन सुशांत में ऐसा कुछ नहीं दिखा. उनके मुताबिक सुशांत की हत्या की गई है.
कुछ दिन पहले ही सुशांत केस के वकील विकास सिंह ने कल कहा था कि रिया चक्रवर्ती को आखिर किस हैसियत से मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले शवगृह जाने की इजाजत दी थी. विकास सिंह ने सवाल उठाया है कि क्या रिया चक्रवर्ती वहां सुबूतों के साथ छेड़छाड़ करने गयीं थीं.
इसके अलावा रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के व्हाट्सएप चैट पर भी सवाल उठाए हैं. रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में कहा था कि वह सुशांत से प्यार करती थी और उसके जाने के बाद उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन रिया और महेश भट्ट का जो व्हाट्सएप चैट लीक हुआ है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि रिया कोर्ट में झूठ बोल रही थीं. रिया और महेश भट्ट के बीच रिश्तों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
आपको बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह की 14 जून को उनके मुंबई स्थित बांद्रा के अपार्टमेंट में मौत हो गई थी. इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है. सीबीआई की टीम ने जांच भी शुरु कर दी है.
सुशांत के पिता के. के. सिंह ने रिया के खिलाफ बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. सुशांत के परिवार ने जो रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया, उसके मद्देनजर ईडी यह कार्यवाई कर रही है. कुल 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले की जांच कर रही है.
अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया एक रिश्ते में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया था.