
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की प्रोडक्शन कंपनी पर बीएमसी (BMC) ने छापा मारा है. कंगना ने कहा कि उनकी कंपनी में बीएमसी के लोग जबरदस्ती घुस गए हैं. इसका उन्हें नोटिस तक नहीं दिया गया है. इसकी जानकारी कंगना ने ट्वीटर के जरिए दी है.
कंगना ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,
“मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है. मेरी जिंदगी में एक ही सपना था कि मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो. मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं.”
ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक @mybmc के कुछ लोग आए हैं 🙂 pic.twitter.com/C7zGe8ZyGe
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
कंगना ने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
“बीएमसी के अधिकारी जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सबकुछ नापने लगे. मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें परेशान किया गया. अधिकारियों ने कहा कि ‘वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा. मुझे सूचित किया गया कि वे कल मेरी संपत्ति को तोड़ने जा रहे हैं.”
I have all the papers, BMC permissions nothing has been done illegal in my property, BMC should send a structure plan to show the illegal construction with a notice, today they raided my place and without any notice tomorrow they demolishing entire structure 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
इसके साथ ही कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“मेरे पास सभी कागजात हैं. मेरी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं है. बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने के लिए एक संरचना योजना भेजनी चाहिए थी.”
आगे लिखती हैं “आज बीएमसी ने छापा मारा है और कल बिना किसी नोटिस के तोड़ने जा रहे हैं.”
क्या है पूरा मामला ?
अभिनेता सुशांत सिंह की 14 जून को उनके मुंबई स्थित बांद्रा के अपार्टमेंट में मौत हो गई थी. इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. लेकिन मुंबई पुलिस सही से जांच नहीं कर पा रही थी, जिसके चलते केंद्र सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपी. सीबीआई की टीम जांच कर रही है.
सीबीआई के साथ ईडी भी सुशांत मामले से जुड़े धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है. कुछ दिन पहले ही जांच के दौरान सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की संभावना जताई गई. रिया और शैविक का नाम इस ड्रग्स डीलिंग में सबसे ऊपर आया है.
इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, जया शाहा, श्रुति मोदी और गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है.
इस केस में कंगना ने एनसीबी की मदद करने की बात कही. कंगना ने कहा कि वो बॉलीवुड के ड्रग लिंक का बारे में बहुत कुछ जानती हैं वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पूरी सुरक्षा चाहिए.
इससे पहले कंगना, बाॅलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस और कुछ एक्टर-एक्ट्रेसेस पर जमकर निशाना साध चुकी हैं.
इसके अलावा उन्होंने इंसाइडर्स और आउटसाइडर्स को लेकर भी अपनी बातें लोगों के सामने रखी हैं. कंगना ने संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने कंगना को मुंबई वापस न आने की धमकी दी है. इसके साथ ही कंगना ने कहा कि उन्हें अब मुंबई में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) जैसी फीलिंग आ रही है. यह बात कंगना ने ट्वीट के जरिए कही है.
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“शिवसेना नेता संजय राउत मुझे खुलेआम धमकी दे रहे हैं. मुंबई वापस न आने के लिए कहा है. मुझे अब मुंबई से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग आ रही है.”
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा,
“मशहूर अभिनेता सुशांत की हत्या के बाद मैंने ड्रग और मूवी माफिया रैकेट के बारे में बात की. अब मुझे मुंबई पुलिस पर जरा भी भरोसा नहीं है, क्योंकि उन्होंने सुशांत की शिकायतों को नजरअंदाज किया. मुंबई पुलिस ने कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या की है, जबकि सच्चाई यह है कि सुशांत की हत्या की गई है.”
आगे लिखती हैं “अगर मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, इसका यह मतलब थोड़ी है कि मुझे बाॅलीवुड इंडस्ट्री और मुंबई से नफरत है.”
After a major star has been killed I spoke about drug and movie mafia racket, I don’t trust @MumbaiPolice cos they ignored SSR’s complaints, he told everyone they will kill him yet he was killed, if I feel unsafe,does that mean I hate the industry and Mumbai? #ShameOnSanjayRaut https://t.co/EyoUCgRPSL
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
इस पर संजय राउत ने कहा कि कंगना को मुंबई वापस नहीं आना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार ने भी संजय की इस बात का समर्थन किया. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जो लोग मुंबई में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें मुंबई में नहीं रहना चाहिए.
संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई किसी के बाप का नहीं है. महाराष्ट्र के दुश्मन को ऐसे नहीं छोड़ा जाएगा. सजा जरूर मिलेगी.
कंगना ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र किसी के बाप नहीं है. महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. मैं मराठा हूं, मेरा जो उखाड़ना है उखाड़ लो.
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी की औकात नहीं है कि मराठी प्राइड पर फिल्म बनाए. मैंने इस्लाम डाॅमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करियर को दाव पर लगाई. शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई.
इसके बाद संजय राउत ने कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. ‘हरामखोर लड़की’ कह दिया. इससे बवाल मच गया.
कंगना- इस देश की बेटियां संजय राउत को कभी माफ नहीं करेंगी
कंगना ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए कहा कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, जिसमें हिम्मत हो रोक कर दिखाए. वो किसी से नहीं डरती हैं.
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
कंगना कहती हैं “संजय राउत जी आपने कहा कि मैं एक हरामखोर लड़की हूं. आप एक सरकारी मुलाजिम हैं. आप तो जानते ही हैं कि इस देश में हर दिन लड़कियों का बलात्कार और शौषण हो रहा है.”
आगे कहा कि लड़कियों को गाली दिया जाता है. एसिड फेंका जाता है. पति भी पत्नी पर अत्याचार कर रहे हैं. इसका जिम्मेदार समाज की मानसिकता है. इस देश की बेटियां संजय राउत को कभी माफ नहीं करेंगी.
वो कहती हैं “जब आमिर खान ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है, तब किसी ने क्यों कुछ नहीं कहा. जब नसीरुद्दीन ने देश के खिलाफ बयान दिया, तब किसी ने उन्हें हरामखोर क्यों नहीं कहा?”