सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कंगना रनौत लगातार उस पर बोल रही है। उन्होने बॉलीवुड के नेपोटिज़्म से लेकर गुटबाजी जैसे मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। अब कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस में पहली बार महराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक बयान जारी किया जिस पर कंगना रनौत ने उनपर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थिhttps://filmbibo.com/entertainment-news/kangana-ranaut-c…uddhav-thackeray/त फ्लैट पर मृत पाये गये थे।
उद्धव ठाकरे के बयान पर कंगना ने अपने एक ट्वीट में कहा, ” विश्व के बेस्ट सीएम को जनता से सबूत मांगने कि ज़रूरत पड़ रही है। मुंबई पुलिस न क्राइम साइट को सील कर रही है न ही बाल या फिंगर प्रिंट्स के सैंपल जांच के लिए इकट्ठा किया। लेकिन मूवी माफ़िया के बेस्ट सीएम हमसे सबूत चाहते हैं।”
World’s best CM is saying give me proof,so its now up to the public now to give him proofs but @MumbaiPolice didnt even seal the crime site no hair strands or finger prints can be acquired but Movie mafia’s best CM wants us to give him proof 👏👏 https://t.co/LXY5xcKLVl
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 1, 2020
कंगना एक के बाद एक तीन ट्वीट किए सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस को लेकर। एक ट्वीट में उन्होंने कहा की कंगना को चुप करने के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। मूवी माफ़िया और पॉलिटिक्स माफ़िया दोनों ने अपने हाथ जोड़ लिए हैं इस मर्डर केस में। ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कंगना को किसी भी चीज़ से डराया नहीं जा सकता, यहाँ तक कि मौत से भी नहीं। इसलिए ऐसे छोटे-मोटे ट्रिक्स की ज़रूरत नहीं है।
Many things are being done to silence Kangana, movie mafia and politics mafia has joined hands in this murder, they are under estimating Kangana nothing scares her not even death no need to do small tricks… https://t.co/a8VXAnBzIx
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 1, 2020
कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और दोस्त समिता ने इस बात की पुष्टि की है कि उनका बॉलीवुड उद्योग में उनका दम घुटता था और वो लगातार कहते थे कि ये लोग मुझे मार देंगे और दुनिया से सबसे बेहतर सीएम ने इस मर्डर को आत्महत्या कह दिया। और मूवी माफ़िया ने सुशांत के मानसिक रूप से बीमार होने का अभियान चला दिया।
Sushant’s family and friend Samita has confirmed he wanted to leave the industry he was suffocated and fearful,he kept saying they will kill him and world’s best CM declared his murder a suicide in 2 mins, and movie mafia vultures started mental illness campaigns 👏
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 1, 2020
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस में महाराष्ट्र के सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि ”मैं उन लोगों कि निंदा करना चाहूँगा जो पुलिस कि क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। मुंबई पुलिस अक्षम नहीं है। यदि किसी के पास भी इस केस से संबन्धित कोई भी सबूत है तो वो हमारे पास ल सकते हैं हम उससे पूछताछ करेंगे और गुनहगार को सज़ा दिलवाएँगे।”
उद्धव ठाकरे ने अपनी बात में आगे यह भी कहा कि मामले में राजनीति लाना सबसे अधिक दु:खद बात है। ”कृपया इस मामले का उपयोग दो राज्यों महाराष्ट्र और बिहार के बीच टकराव लाने के लिए न करें।
उद्धव ठाकरे ने यह टिप्पणी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की जांच की मांग पर की। फडणवीस ने कल सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कहा कि इस केस को ED को को जांच के लिए देना चाहिए।
There is a huge public sentiment about handing over #SushantSinghRajput case to CBI but looking at the reluctance of State Government, atleast @dir_ed ED can register an ECIR since misappropriation and money laundering angle has come out.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 31, 2020
ठाकरे ने आए कहा कि विपक्ष इंटरपोल या नमस्ते ट्रंप के फॉलोअर्स को भी जांच के लिए ला सकता है। देवेंद्र फडणवीस को समझना चाहिए कि यह वही पुलिस है जिसके साथ उन्होंने पांच साल काम किया है. यह वही पुलिस है जिसने कोरोना के साथ लड़ाई के दौरान कई बलिदान दिए हैं।