
बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज सुबह अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए रवाना हुईं. उन्होंने जाते-जाते एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर भी तंज कसा है. कंगना ने कहा कि सोनिया सेना ने मुंबई (Mumbai) में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए. ये बातें उन्होंने ट्वीट के जरिए कही है.
कंगना ट्वीट करते हुए लिखती हैं “दिल्ली के दिल को चीर के वहांं इस साल खून बहा है. सोनिया सेना ने मुंबई (Mumbai) में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए. आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे मेरी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी.”
दिल्ली के दिल को चीर के वहाँ इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है, मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी। https://t.co/wDriSqqbLR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा,
“चंदीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र की रह गई है. लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई. एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी, लेकिन आज वो दिन आ गया है कि जान बची तो लाखों पाए. शिवसेना (Shiv Sena) से सोनिया सेना (Sonia Sena) होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला हो गया है.”
चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
कंगना ने इससे पहले एक और ट्वीट किया. उसमें उन्होंने उनपर हुए अत्याचार का जिक्र किया. कंगना लिखती हैं “मैं दु:खी मन से मुंबई से रवाना हो रही हूं. इतने दिन जिस तरह से मुझे धमकाया गया, मेरे दफ्तर को तोड़ा गया और उसके बाद मेरे घर को भी निशाना बनाया गया, इन सबके चलते मुझे केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रदान किया गया. मुझे कहना ही होगा कि मुंबई का POK से तुलना वाला मेरा बयान पूरी तरह सही है.”
जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं,
मुझे कमज़ोर समझ कर
बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं!
एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर,
अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
आगे लिखती हैं “जब रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे हैं, घड़ियाल बन कर लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं. एक महिला को डराकर और उसे नीचा दिखाकर, अपनी ही इमेज को धूल कर रहे हैं.”
रविवार यानी 13 सितंबर को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में कंगना ने राज्यपाल कोश्यारी से न्याय की मांग की थी. कंगना ने उनपर हुए अन्याय के बारे में राज्यपाल को बताया था. इस मुलाकात के दौरान कंगना की बहन रंगोल चंदेल भी मौजूद थीं.
कंगना ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. उनके साथ जो अन्याय हुआ है उसके बारे में बात की है. कोश्यारी जी यहां पर हम सबके अभिभावक हैं. जिस तरह से उनके साथ (कंगना) महाराष्ट्र सरकार ने सलूक किया, उसके बारे बात की.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पहले ही बीएमसी ने जिस तरह से कारवाई की थी, उसपर सवाल उठा चुके हैं. भाजपा ने राम कदम (Ram Kadam) भी कंगना का समर्थन कर चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात कर कंगना के लिए मुआवजे की मांग की थी.
बता दें, कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने उनके ऑफिस को अवैध करार देते हुए तोड़ना शुरू कर दिया था. हालांकि कुछ देर के बाद बाॅम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने बीएमसी की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया. स्टे को अब 22 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है.
इसके साथ ही बीएमसी ने सिविल कोर्ट में कंगना के खिलाफ एक और याचिका दायर की है. इस याचिका में कंगना के खार के घर के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की अनुमति मांगी है.
बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की 14 जून को उनके मुंबई स्थित बांद्रा के अपार्टमेंट में मौत हो गई थी. इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. लेकिन मुंबई पुलिस सही से जांच नहीं कर पा रही थी, जिसके चलते केंद्र सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपी. सीबीआई की टीम जांच कर रही है.
सीबीआई (CBI) के साथ ईडी (ED) भी सुशांत मामले से जुड़े धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है. कुछ दिन पहले ही जांच के दौरान सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की संभावना जताई गई. रिया और शैविक का नाम इस ड्रग्स डीलिंग में सबसे ऊपर आया है.
इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, जया शाहा, श्रुति मोदी और गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है.
इस केस में कंगना ने एनसीबी की मदद करने की बात कही. कंगना ने कहा कि वो बॉलीवुड के ड्रग लिंक का बारे में बहुत कुछ जानती हैं वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पूरी सुरक्षा चाहिए.
इससे पहले कंगना, बाॅलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस और कुछ एक्टर-एक्ट्रेसेस पर जमकर निशाना साध चुकी हैं.
इसके अलावा उन्होंने इंसाइडर्स और आउटसाइडर्स को लेकर भी अपनी बातें लोगों के सामने रखी हैं. कंगना ने संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने कंगना को मुंबई वापस न आने की धमकी दी है. इसके साथ ही कंगना ने कहा कि उन्हें अब मुंबई में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) जैसी फीलिंग आ रही है. यह बात कंगना ने ट्वीट के जरिए कही है.
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा “मशहूर अभिनेता सुशांत की हत्या के बाद मैंने ड्रग और मूवी माफिया रैकेट के बारे में बात की. अब मुझे मुंबई पुलिस पर जरा भी भरोसा नहीं है, क्योंकि उन्होंने सुशांत की शिकायतों को नजरअंदाज किया. मुंबई पुलिस ने कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या की है, जबकि सच्चाई यह है कि सुशांत की हत्या की गई है.”
आगे लिखती हैं “अगर मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, इसका यह मतलब थोड़ी है कि मुझे बाॅलीवुड इंडस्ट्री और मुंबई से नफरत है.”
इस पर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि कंगना को मुंबई वापस नहीं आना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार ने भी संजय की इस बात का समर्थन किया. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा कि जो लोग मुंबई में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें मुंबई में नहीं रहना चाहिए.
संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई किसी के बाप का नहीं है. महाराष्ट्र के दुश्मन को ऐसे नहीं छोड़ा जाएगा. सजा जरूर मिलेगी.
कंगना ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र किसी के बाप नहीं है. महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. मैं मराठा हूं, मेरा जो उखाड़ना है उखाड़ लो.
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी की औकात नहीं है कि मराठी प्राइड पर फिल्म बनाए. मैंने इस्लाम डाॅमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करियर को दाव पर लगाई. शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई.
इसके बाद संजय राउत ने कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. ‘हरामखोर लड़की’ कह दिया. इससे बवाल मच गया.
कंगना कहती हैं “संजय राउत जी आपने कहा कि मैं एक हरामखोर लड़की हूं. आप एक सरकारी मुलाजिम हैं. आप तो जानते ही हैं कि इस देश में हर दिन लड़कियों का बलात्कार और शौषण हो रहा है.”
आगे कहा कि लड़कियों को गाली दिया जाता है. एसिड फेंका जाता है. पति भी पत्नी पर अत्याचार कर रहे हैं. इसका जिम्मेदार समाज की मानसिकता है. इस देश की बेटियां संजय राउत को कभी माफ नहीं करेंगी.
वो कहती हैं “जब आमिर खान ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है, तब किसी ने क्यों कुछ नहीं कहा. जब नसीरुद्दीन ने देश के खिलाफ बयान दिया, तब किसी ने उन्हें हरामखोर क्यों नहीं कहा?”
कंगना ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए लिखती हैं “मेरे कई दोस्त कल फोन पर रोए. कितनों ने मुझे सहायता देने हेतु संपर्क किए. कुछ लोग तो मेरे घर पर खाना भेज रहे थे, जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकाॅल के चलते स्वीकार नहीं कर पाई. महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस पहुंची है. ऐसा नहीं करना चाहिए था. जय महाराष्ट्र.”
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा “महाराष्ट्र के लोग महाराष्ट्र सरकार की तरफ से की गई गुंडागर्दी की निंदा करते हैं. आगे लिखती हैं कि मुझे महाराष्ट्र में प्रेम और सम्मान दोनों मिलता है.”
इसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की प्रोडक्शन कंपनी पर बीएमसी (BMC) छापा मारा और फिर तोड़ना शुरु कर दिया. इसका उन्हें नोटिस तक नहीं दिया गया है.