सोमवार (21 अगस्त) को शुरू हुए कारगिल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (केआईएफएफ) के दूसरे दिन करीब 25 फिल्में दिखायी गईं। कारगिल के सैयद मेहदी ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित इस फेस्टिवल में देश-विदेश की कई फिल्में दिखायी जा रही हैं। केआईएफएफ के मीडिया डायरेक्टर मेराज सिद्दीकी ने मीडिया को भेजे बयान में कहा, “सिनेमा संचार का माध्यम है और इससे बाहर की दुनिय का कारिगल से और कारिगल का बाहर की दुनिया से परिचय होगा।” फेस्टिवल के दूसरे दिन हाउस ऑफ नार्वे और द हॉलवे जैसी फिल्में दिखायी गईं। केआईएफएफ के कोऑर्डिनेट सज्जाद कारगिली ने फेस्टिवल के आयोजन में मदद के लिए डीबीजी फिल्म क्लब, एलएएचडीसी और एसईएमओके का आभार जताया। फिल्म फेस्टिवल बुधवार (23 अगस्त) तक जारी रहेगा।