अभिनेत्री आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त की स्टारर फिल्म ‘सड़क 2’ 28 अगस्त को रिलीज होनी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ.
पहले 11 अगस्त को ट्रेलर रिलीज किया जाना था. लेकिन संजय दत्त की कैंसर की खबर सामने आने के बाद इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया.संजय दत्त को लंग कैंसर है. उनका कैंसर तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है. इलाज के लिए वे जल्द ही अमेरिका रवाना हो सकते हैं.
Three Streams, Three Stories. One Journey. Watch #Sadak2Trailer Out Now https://t.co/Y8SUp8SYj3#AdityaRoyKapur @duttsanjay @poojab1972 @maheshnbhatt #MukeshBhatt #SuhritaSengupta @wrkprint @foxstarhindi @VisheshFilms @sonymusicindia @makaranddeshpa6 @GulshanGroverGG
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 12, 2020
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर और फिल्म को बायकाॅट करने की बात कही. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट को जनता जमकर ट्रोल किया. भाई-भतीजावाद को लेकर भट्ट परिवार की खूब आलोचना हुई.
#sadak2trailer is going through hell , the viewers have literally brought #Sadak2को_सड़क_पर_लाना_है possible . the trailer of sadak 2 has gone through more than 5 lac dislikes in span of 3 hr ,with this pace @aliaa08 can be the part of most disliked trailer of all time.#sadak2
— Rahul dixit (@DixitRahul09) August 12, 2020
Haha just see the power of public
Go and see DISLIKES😂😂😎Never underestimate the power of a comman man.💪👊
Sadak 2 on Road now😂😂#Sadak2Trailer #Sadak2Sadakchhap@ishkarnBHANDARI@MadhubantiChat3 @arnabofficial7 @Swamy39 pic.twitter.com/XZs0nrqTXz
— Justice for Shushant (@SinghPankaj05) August 12, 2020
After Sadak2
Alia will be on Sadak like this 🤣#Sadak2Trailer pic.twitter.com/g7Ofjk6zXJ— Pooja💗 (@pooja_sparkles) August 12, 2020
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में इस महेश भट्ट का नाम भी सामने आया था. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ महेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती काफी पहले से फिल्म निर्माता व निर्देशक महेश भट्ट के संपर्क में थीं.
सुशांत की मौत के बाद भी रिया फोन पर महेश भट्ट से लगातार बात करती थीं. इसी वजह से ट्विटर पर लोगों ने महेश भट्ट और आलिया भट्ट को बॉयकॉट करने की मांग की है.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो लीड रोल में आलिया भट्ट और आदित्य राॅय कपूर नजर आ रहे हैं. आलिया, आर्या के किरदार में हैं, जो विशाल से बहुत प्यार करती हैं. विशाल का किरदार आदित्य राॅय कपूर निभा रहे हैं. इस लव स्टोरी में एक विलेन भी है.
वहीं संजय दत्त, रवि नाम के एक ट्रैवल एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो आलिया और आदित्य को एक टूरिस्ट बुकिंग पर लेकर जाते हैं. वहां उनका सामना होता है एक अनजाने दुशमन से.

ट्रेलर के हिसाब से विलेन आलिया और आदित्य को अलग करना चाहता है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी दिलचस्प हो सकती है.
इससे एक दिन पहले फिल्म का पोस्टर लांच किया गया था. इसमें आलिया भट्ट एक परेशान महिला के रूप में दिखाई दे रही हैं.आलिया भट्ट के पोस्टर के बैकड्रॉप में स्वयंभू धर्मगुरु की छाया है, जो अपनी भुजाएं उठा रहे हैं. साथ ही आलिया के पोस्टर फ्रेम में आग भी दिखाई दे रही है.
इसके अलावा पोस्टर में संजय दत्त के चेहरे पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में जलते हुए अंगारों का एक बर्तन है. पीछे पूजा भट्ट की तस्वीर भी में दिखाई दे रही है.
इस फिल्म से महेश भट्ट को काफी उम्मीदें हैं. महेश भट्ट ने 21 साल बाद फिल्म निर्देशन की कमान अपने हाथ में ली है. 1991 में रिलीज हुई फिल्म सड़क के सीक्वल के रूप में निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने ‘सड़क 2’ बनाई है. इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिय भट्ट नजर आएंगी.