बाॅलीवुड अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की. पायल ने राज्यपाल कोश्यारी से अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जान को खतरा है इसलिए उन्हें y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाए. मुलाकात के दौरान पायल के साथ उनके वकील नितिन सतपुते (Advocate Nitin Satpute) और आरपीआई नेता राम दास अठावले (Ram Das Athawale) भी मौजूद थे.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद पायल ने ट्वीट के जरिए राज्यपाल का शुक्रिया अदा किया. पायल ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलना मेरा सौभाग्य है. मुलाकात सार्थक हुई. मैंने उनसे अनुराग कश्यप पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है.”
Had a great meeting with honorable @maha_governor Shri @BSKoshyari Sir 🙏🏼. He had supported me and we have to go all the way. The naysayers will be there but I will not stop, not stop and not stop. Bring it on!! pic.twitter.com/76OANU9x5Y
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 29, 2020
केंद्रीय सामाजिक न्याय व सक्षमीकरण राज्यमंत्री रामदास आठवले यांनी चित्रपट अभिनेत्री पायल घोष यांचेसह राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांची राजभवन येथे भेट घेऊन निवेदन दिले. pic.twitter.com/6zpTVmvth5
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) September 29, 2020
पासल घोष ने सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले (Ram Das Athawale) को धन्यवाद कहा.
Thank you @RamdasAthawale Sir for standing by me and supporting me 🙏🏼 pic.twitter.com/Aw0hb6nyds
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 28, 2020
दरअसल, पायल घोष ने कुछ दिन पहले ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती की और बुरा बर्ताव किया है. पायल घोष, अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करावा चुकी हैं. पायल घोष के वकील नितिन सतपुते (Advocate Nitin Satpute) का कहना है कि अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354, 341 और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पायल घोष ने ट्वीटर के जरिए न्याय के लिए पीएम मोदी (PM Modi) से गुहार लगाई थी.
पायल (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था “अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बुरा बर्ताव किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Modi), आप जल्द-से-जल्द अनुराग के खिलाफ कारवाई करें. देश को पता चलना चाहिए कि इस बनावटी चेहरे के पीछे एक राक्षस है. मुझे पता है यह आदमी मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मेरी मदद कीजिए.”
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने उनके ऊपर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद कहा था. इसके साथ ही अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमाणी (Advocate Priyanka Khimani) ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया था. इस स्टेटमेंट में लिखा था कि मेरे क्लाइंट यानी अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोप बेबुनियाद हैं. अनुराग कश्यप ने इस स्टेटमेंट को ट्विटर पर शेयर किया था.
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“यह है मेरी वकील प्रियंका खिमाणी का दिया गया स्टेटमेंट. मेरी तरफ से. धन्यवाद.”
And here is the statement from my lawyer @PriyankaKhimani .. on my behalf .. thank You pic.twitter.com/0eXwNnK5ZI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 20, 2020
इस स्टेटमेंट में लिखा था कि मेरे क्लाइंट अनुराग कश्यप पर हाल ही पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. इन आरोपों की वजह से अनुराग को काफी ठेस पहुंचा है. ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं.
आगे लिखा था “यह बहुत दुख की बात है कि हैशटैग मी टू (#Me Too) आंदोलन को कई लोग अपने स्वार्थ के लिए उपयोग कर रहे हैं. इस तरह के झूठे आरोप आंदोलन को कमजोर करते हैं. इससे जो सच में यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के शिकार हो रहे हैं, उनको न्याय नहीं मिल पाता. अनुराग कश्यप ने सिर्फ अपनी बातें रखी हैं, यह उनका अधिकार है. और उन्होंने सभी बातें मर्यादा में रह कर कही है.
आपको बता दें, बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार बाॅलीवुड पर हमला कर रही हैं. कंगना ने बाॅलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद की कड़ी आलोचना की थी. इसके साथ ही बाॅलीवुड (Bollywood) में फैले ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच की मांग की थी.
इससे पहले कंगना, बाॅलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस और कुछ एक्टर-एक्ट्रेसेस पर जमकर निशाना साध चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने इंसाइडर्स और आउटसाइडर्स को लेकर भी अपनी बातें लोगों के सामने रख चुकी हैं. कंगना की बातों का अनुराग कश्यप ने मजाक बनाया. जिसकी वजह से कंगना (Kangana Ranaut) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई.
इसी बीच बाॅलीवुड अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया था. अब अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पायल (Payal Ghosh) के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.
इसके बाद अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने धड़ाधड़ तीन ट्वीट किए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “बाकी मुझ पर आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों या दूसरी हों.
आगे लिखते हैं “या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वे पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं. या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच.”
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने बचाव में ट्वीट करते हुए लिखा था “मैं इस तरह का व्यवहार न तो कभी करता हूं न तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बाकी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं. बाकी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी.”
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरूआत है. बहुत फोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतजार है.”
कंगना ने पायल घोष का समर्थन किया है. कंगना ने बाॅलीवुड और अनुराग पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पायल घोष हीरो हैं. पायल ने हिम्मत जुटाई और अपनी बातें रखीं. बाॅलीवुड में बहुत सारी यंग लड़कियों का शोषण किया जाता है. लेकिन डर की वजह से बोल नहीं पाती. मी टू आंदोलन (Me Too Movement) ऐसी लड़कियों के लिए काफी मददगार है.