फिल्म लेखन यानी स्क्रिप्ट राइटिंग को सिखने और जानने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुबंई में जानेमाने फिल्म निर्देशक सुभाष घई के फिल्म स्कूल विस्लिंग वुड्स में 1 मार्च से 5 मार्च तक बॉलीवुड के जानेमाने स्क्रिनप्ले राइटर्स फिल्म लिखने की कला बताएंगे.
इस वर्कशॉप के आयोजन का समय होगा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर एक घंटे के ब्रेक के बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. वर्कशॉप में भाग लेने आपको बतौर फीस चुकाने होंगे 11,000 रूपये और अगर आप स्क्रिन राइटिंग एसोसिएशन के मेंबर हैं तो आपको इसके लिए देने होंगे सिर्फ 8500 रुपये. इस वर्कशॉप में चाय, नाश्ता और खाना फ्री में दिया जाएगा. इसका वेन्यू है 5, वेद ऑडिटोरियम, विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल, फिल्म सिटी, गोरेगॉव-ईस्ट, मुंबई.
इस वर्कशॉप में जिन फिल्म लेखकों के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. उनमें जयदीप साहनी (चक दे इंडिया), श्रीराम राघवन (बदलापुर), जूही चतुर्वेदी (पीकू), श्रीधर राघवन (दम मारो दम), अश्विनि तिवारी (नील बटा सन्नाटा), गौरी शिंदे (डीयर जिंदगी), शकून बत्रा (कपूर एंड सन्स) और नितेश तिवारी, निखिल मेहरोत्रा, श्रेयश जैन (दंगल).
तो जिन्हें बनना है फिल्म राइटर उन्हें देर नहीं करनी चाहिए और तुरंत 30916003 पर कॉल करके या kanchi.parikh@whistlingwoods.net पर मेल भेजकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए.