कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिया भारत सरकार ने 25 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके चलते कंपनियां बंद हो गईं. लोगों की नौकरियां चली गईं. ज़िंदगी तबाह हो गई. मज़दूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े थे.
उस समय मशहूर बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद मज़दूरों और बच्चों के लिए मसीहा बनकर आए.
प्रवासी मजदूरों और बच्चों की हर तरह से मदद किया. लोगों का दिल जीत लिया. मदद करने का सिलसिला अभी भी चल ही रहा है. सिर्फ़ मज़दूर ही नहीं हर किसी की मदद कर रहे हैं.
अब उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले की एक आदिवासी लड़की की मदद के लिए आगे आए हैं. लड़की ने पिछले कई दिनों से बस्तर में हो रही लगातार बारिश के चलते अपना घर और किताबें खो दी हैं.
सोनू सूद ने लड़की अंजलि कुडियाम के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“आंसू पोंछ लो बहन, किताबें भी नई होंगी और घर भी नया होगा.”
आंसू पोंछ ले बहन…
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLr— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
वीडियो को सबसे पहले फेसबुक पर एक स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में लगातार बारिश के चलते लड़की के घर को क्षति पहुंची है. अपनी भीगी पुस्तकों के देखकर बच्ची रो रही है.
इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लड़की की मदद के लिए आगे आए. अधिकारियों को लड़की की मदद करने का निर्देश दिया है.
बुधवार को कलेक्टर रितेश अग्रवाल और स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने अंजलि को घर बनाने के लिए 1.1 लाख रुपये का चेक दिया है. वहीं जिला सरकार, लड़की को किताबें भी प्रदान करेगी.
आपको बता दें कि बीजापुर और सुकमा सहित दक्षिण बस्तर जिले पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश के चलते बुरी तरह प्रभावित हैं. भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बाढ़ की संभावना है.
इससे पहले सोनू सूद फिलीपींस से 39 बच्चों को लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए भारत लाए थे. इसकी जानकारी सोनू सूद ने ट्वीटर पर दी थी. फैंस इस नेक काम के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
सोनू से बिहार के एक युवक की भी मदद की. बिहार के जमुई जिले के एथलीट सुदामा यादव को पिछले साल मार्च महीने में हांगकांग में वार्मअप के दौरा घुटने में चोट लग गई थी. तब से वे घुटने के दर्द से परेशान चल रहे थे.
एक युवक ने सोनू सूद ने यूपीएससी की किताब के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने तुरंत मदद की. कहा कि आप अपने घर का पता भेज दीजिए. आपके घर किताब पहुंच जाएगी.
इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरुरतमंदों की मदद करने में जो लोग सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं. अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं.
सोनू सूद ने मजदूरों को तीन लाख नौकरियां दिलवाने में मदद करने का दावा कर चुकें हैं. उसके बाद एक लाख और नई नौकरियां देने का वादा किया.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बताया है कि वो हर प्रवासियों को नौकरी दिलवाले में मदद करेंगे.
अभिनेता सोनू सूद ने बस, ट्रेन, फ्लाइट हर प्रकार से लोगों को उनके घर तक पहुंचाया. इतना ही नहीं वह लगातार काम में लगे हुए हैं और विभिन्न प्रकार से लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू ने किसान को बैल देकर मदद किए तो किसी को ट्रैक्टर दिया ताकि वह खेती कर सकें.

हाल ही में उन्होंने हैदराबाद की एक लड़की शारदा की मदद किया. इस लड़की कि कोरोना की वजह से नौकरी चली गई थी. सोनू सूद को इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली. उन्होंने उसकी मदद करते हुए उसे जॉब का लेटर भी भेज दिया.
पंजाब में तरनतारन जिले के गांव पंडोरी गोलां में जहरीली शराब पीने से सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी. सदमे में उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था. दंपती की मौत के बाद अनाथ हुए उनके चार बच्चों की मदद के लिए आगे आए थे.
सोनू सूद ने एक ट्वीट करके चारों बच्चों करणवीर, गुरप्रीत, अर्शदीप और संदीप की जिम्मेदारी उठाने का विश्वास दिलाया है. सोनू ने ट्वीट किया था कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा.
116 लड़कियां केरल के एर्नाकुलम की एक स्थानीय फैक्टरी में सिलाई और कढ़ाई-बुनाई का काम करती थीं. सोनू सूद को भुवनेश्वर में एक करीबी दोस्त द्वारा इन लड़कियों की स्थिति से अवगत कराया गया. नौकरी चली गई है. काम-धंधे बंद हैं. इनका मदद कीजिए. इन्हें घर तक पहुंचा दीजिए. सोनू सूद ने तुरंत मदद किया. उन लड़कियों को उनके घर उड़ीसा पंहुचाया.
कुछ दिन पहले ही अभिनेता सोनू सूद ने बॉलीवुड और टीवी एक्टर अनुपम श्याम के इलाज का ज़िम्मा उठाया.
सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप और वेबसाइट लॉन्च किया है. जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार. जिसके तहत वह बिहार और असम में बाढ़ से प्रभावित लोग जो नौकरियों से हाथ धो चुके हैं. वो उनको नौकरी दिलाने में मदद करेंगे.
इस ऐप यानी प्रवासी रोजगार के मदद से 58 प्रवासियों को हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी मिली. इसको लेकर सोनू सूद ने खुशी जाहिर करते हिए कहा कि खूब मेहनत से दिल लगाकर काम करो.
खूब महनत से दिल लगा के काम करो मेरे भाइयों। @PravasiRojgar https://t.co/7oGf5Nyryl
— sonu sood (@SonuSood) August 20, 2020
यह ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. यह ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.
बताते चलें कि सोनू सूद लगातर लोगों की सहायता कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड भी डोनेट किए हैं.