कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कंपनियां बंद हो गईं. लोगों की नौकरियां चली गईं. ज़िंदगी तबाह हो गई है. इस बीच मज़दूरों और बच्चों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अब राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (जेईई) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (नीट) को स्थगित करने की मांग की है.
दरअसल, जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होनी है. इसके साथ ही नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है. इन परीक्षाओं को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त के फैसले से साफ कर दिया था कि परीक्षाएं तय समय पर ही ली जाएंगी.
कोर्ट के इस फैसले का देशभर के छात्र विरोध कर रहे हैं. कहा जा रहा है अगर सरकार ने इन परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया तो कल से देशव्यापी धराना भी हो सकता है.
इसके साथ ही सोनू सूद परीक्षा को स्थगित कराने वालों के समर्थन में शामिल हो गए हैं. सोनू सूद ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में जेईई मेन और नीट एग्जाम कराना गलत है. इसे दो-तीन महीनों के लिए स्थगित कर देना चाहिए.
सोनू सूद ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते केंद्र सरकार से नीट और जेईई परीक्षा को स्थगित करने की निवेदन करता हूं. हमें कोरोना संकट में छात्रों के जीवन को जोखिम में डालने से बचना चाहिए.
It's my request to government of India, to postpone the #Neet/#JEE exams in the current situation of the country! In the given #COVID19 situation, we should care utmost & not risk the lives of students! #PostponeJEE_NEETinCOVID@EduMinOfIndia @PMOIndia
— sonu sood (@SonuSood) August 25, 2020
सोनू सूद ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि इस परीक्षा में बैठने बच्चे सुदूर इलाकों से आते हैं. बिहार में बाढ़ का संकट छाया है. वहीं कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी तबह कर दी है. बच्चों की हिफाजत जरूरी है. इसलिए कुछ समय के लिए परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए.
#NEETJEE परीक्षा में बैठने वाले बच्चे सुदूर इलाकों से आते हैं।बिहार के किसी गांव में बाढ़ है तो किसी जिले में पूरी बंदी। हां,परीक्षा जरूरी है लेकिन उन युवा कंधो की हिफ़ाज़त भी उतनी ही जरूरी है।पूरे विश्व में सबकुछ प्रकृति के सामने ठहर गया तो परीक्षा को कुछ वक्त के लिए टालना चाहिए pic.twitter.com/QABfYbPcsX
— sonu sood (@SonuSood) August 25, 2020
Voice of 26 lakh students: @SonuSood pic.twitter.com/DS2DT10oJY
— Swapnil Pawar (@Swapnil14242663) August 26, 2020
सोनू सूद ने एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा “मैं भी इंजीनियर हूं. मैं परीक्षा रद्द करने के लिए नहीं कह रहा हूं. बस 2-3 महीनों के लिए स्थगित करने की मांग कर रहा हूं.”
#ProtestAgainstExamsInCOVID | "I am also an engineer. We are not asking for exams to be cancelled": Actor @SonuSood on #NEET and #JEE exams pic.twitter.com/VFz5KDBkWm
— NDTV (@ndtv) August 25, 2020
सोनू सूद ने कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले की एक आदिवासी लड़की की मदद के लिए आगे आए हैं. लड़की ने पिछले कई दिनों से बस्तर में हो रही लगातार बारिश के चलते अपना घर और किताबें खो दी. उस लड़की को नया घर और नई किताबें देकर मदद की है.
इससे पहले सोनू सूद फिलीपींस से 39 बच्चों को लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए भारत लाए थे. इसकी जानकारी सोनू सूद ने ट्वीटर पर दी थी. फैंस इस नेक काम के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
सोनू से बिहार के एक युवक की भी मदद की. बिहार के जमुई जिले के एथलीट सुदामा यादव को पिछले साल मार्च महीने में हांगकांग में वार्मअप के दौरा घुटने में चोट लग गई थी. तब से वे घुटने के दर्द से परेशान चल रहे थे.
एक युवक ने सोनू सूद ने यूपीएससी की किताब के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने तुरंत मदद की. कहा कि आप अपने घर का पता भेज दीजिए. आपके घर किताब पहुंच जाएगी.
उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरुरतमंदों की मदद करने में जो लोग सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं. अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं.
सोनू सूद ने मजदूरों को तीन लाख नौकरियां दिलवाने में मदद करने का दावा कर चुकें हैं. उसके बाद एक लाख और नई नौकरियां देने का वादा किया.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बताया है कि वो हर प्रवासियों को नौकरी दिलवाले में मदद करेंगे.
अभिनेता सोनू सूद ने बस, ट्रेन, फ्लाइट हर प्रकार से लोगों को उनके घर तक पहुंचाया. इतना ही नहीं वह लगातार काम में लगे हुए हैं और विभिन्न प्रकार से लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू ने किसान को बैल देकर मदद किए तो किसी को ट्रैक्टर दिया ताकि वह खेती कर सकें.

हाल ही में वो हैदराबाद की एक लड़की शारदा की मदद करते नजर आए. इस लड़की कि कोरोना की वजह से नौकरी चली गई थी. सोनू सूद को इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली. उन्होंने उसकी मदद करते हुए उसे जॉब का लेटर भी भेज दिया.
पंजाब में तरनतारन जिले के गांव पंडोरी गोलां में जहरीली शराब पीने से सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी. सदमे में उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था. दंपती की मौत के बाद अनाथ हुए उनके चार बच्चों की मदद के लिए आगे आए थे.
सोनू सूद ने एक ट्वीट करके चारों बच्चों करणवीर, गुरप्रीत, अर्शदीप और संदीप की जिम्मेदारी उठाने का विश्वास दिलाया है. सोनू ने ट्वीट किया था कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा.
116 लड़कियां केरल के एर्नाकुलम की एक स्थानीय फैक्टरी में सिलाई और कढ़ाई-बुनाई का काम करती थीं. सोनू सूद को भुवनेश्वर में एक करीबी दोस्त द्वारा इन लड़कियों की स्थिति से अवगत कराया गया. नौकरी चली गई है. काम-धंधे बंद हैं. इनका मदद कीजिए. इन्हें घर तक पहुंचा दीजिए. सोनू सूद ने तुरंत मदद किया. उन लड़कियों को उनके घर उड़ीसा पंहुचाया.
सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप और वेबसाइट लॉन्च किया है. जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार. जिसके तहत वह बिहार और असम में बाढ़ से प्रभावित लोग जो नौकरियों से हाथ धो चुके हैं. वो उनको नौकरी दिलाने में मदद करेंगे.