कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिया भारत सरकार ने 25 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके चलते कंपनियां बंद हो गईं. लोगों की नौकरियां चली गईं. ज़िंदगी तबाह हो गई. मज़दूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े थे.
उस समय मशहूर अभिनेता सोनू सूद मज़दूरों और बच्चों के लिए मसीहा बनकर आए.
प्रवासी मजदूरों और बच्चों की हर तरह से मदद किया. लोगों का दिल जीत लिया. मदद करने का सिलसिला अभी भी चल ही रहा है. सिर्फ़ मज़दूर ही नहीं हर किसी की मदद कर रहे हैं.
अब सोनू सूद फिलीपींस से 39 बच्चों को लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए भारत लाएंगे. इसकी जानकारी सोनू सूद ने ट्वीटर पर दी. फैंस इस नेक काम के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
सोनू सूद ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 39 बच्चों को फिलीपींस से नई दिल्ली लाने के लिए व्यवस्था कर रहा हूं. इन बच्चों की जान बचाना हमारा कर्तव्य है. दो दिने में भारत लाया जाएगा. सामान बांध कर यहां इलाज के लिए, आने के लिए तैयार हो जाओ.”
Let’s save these precious lives.
Will get them to India in the next two days.
Lining up for these 39 angels.
Pack their bags. ✈️ https://t.co/oY700MN4B2
— sonu sood (@SonuSood) August 13, 2020
इससे पहले सोनू से बिहार के एक युवक की मदद की. बिहार के जमुई जिले के एथलीट सुदामा यादव को पिछले साल मार्च महीने में हांगकांग में वार्मअप के दौरा घुटने में चोट लग गई थी. तब से वे घुटने के दर्द से परेशान चल रहे थे.
सुदामा के भाई ने ट्वीट करके सोनू से मदद की गुहार लगाई. सोनू सूद ने तुरंत मदद की.
देश का गौरव है सुदामा।
मेडल लेने की तय्यारी करो भाई।🥇
अगले हफ़्ते सर्जरी करेंगे। https://t.co/ZgoYu6uBtB— sonu sood (@SonuSood) August 11, 2020
सुदामा यादव के दोस्त ने सोनू सूद का धन्यवाद देते हुए भगवान का रूप कहा. सुदामा के दोस्त ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“सोनू सर आज तक मैंने भगवान को तो नहीं देखा, पर भगवान के रूप में आपको जरूर देखा है. आपके आशीर्वाद से मेरा साथी सुदामा फिर से देश के लिए खेलेगा. आपको खूब सारा प्यार.”
आम से भी ज़्यादा आम इंसान हूँ मैं भाई🙏 ख़ास तो आप हो जो दोस्त का संदेश मुझ तक पहुँचा दिए। एक दम फ़िट कराएँगे आपके दोस्त को देश के लिए खेलने के लिए। 🙏 https://t.co/QxoWil4yrG
— sonu sood (@SonuSood) August 12, 2020
एक युवक ने सोनू सूद ने यूपीएससी की किताब के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने तुरंत मदद की. कहा कि आप अपने घर का पता भेज दीजिए. आपके घर किताब पहुंच जाएगी.
Send me the address.. books will reach your doorstep. 📚 https://t.co/iX1uMzKs8h
— sonu sood (@SonuSood) August 13, 2020
इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरुरतमंदों की मदद करने में जो लोग सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं. अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं.
सोनू सूद ने मजदूरों को तीन लाख नौकरियां दिलवाने में मदद करने का दावा कर चुकें हैं. उसके बाद एक लाख और नई नौकरियां देने का वादा किया.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बताया है कि वो हर प्रवासियों को नौकरी दिलवाले में मदद करेंगे.
इससे पहले सोनू सूद ने बस, ट्रेन, फ्लाइट हर प्रकार से लोगों को उनके घर तक पहुंचाया. इतना ही नहीं वह लगातार काम में लगे हुए हैं और विभिन्न प्रकार से लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू ने किसान को बैल देकर मदद किए तो किसी को ट्रैक्टर दिया ताकि वह खेती कर सकें.

हाल ही में उन्होंने हैदराबाद की एक लड़की शारदा की मदद किया. इस लड़की कि कोरोना की वजह से नौकरी चली गई थी. सोनू सूद को इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली. उन्होंने उसकी मदद करते हुए उसे जॉब का लेटर भी भेज दिया.
पंजाब में तरनतारन जिले के गांव पंडोरी गोलां में जहरीली शराब पीने से सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी. सदमे में उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था. दंपती की मौत के बाद अनाथ हुए उनके चार बच्चों की मदद के लिए आगे आए थे.
सोनू सूद ने एक ट्वीट करके चारों बच्चों करणवीर, गुरप्रीत, अर्शदीप और संदीप की जिम्मेदारी उठाने का विश्वास दिलाया है. सोनू ने ट्वीट किया था कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा.
116 लड़कियां केरल के एर्नाकुलम की एक स्थानीय फैक्टरी में सिलाई और कढ़ाई-बुनाई का काम करती थीं. सोनू सूद को भुवनेश्वर में एक करीबी दोस्त द्वारा इन लड़कियों की स्थिति से अवगत कराया गया. नौकरी चली गई है. काम-धंधे बंद हैं. इनका मदद कीजिए. इन्हें घर तक पहुंचा दीजिए. सोनू सूद ने तुरंत मदद किया. उन लड़कियों को उनके घर उड़ीसा पंहुचाया.
कुछ दिन पहले ही अभिनेता सोनू सूद ने बॉलीवुड और टीवी एक्टर अनुपम श्याम के इलाज का ज़िम्मा उठाया.
सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप और वेबसाइट लॉन्च किया है. जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार. जिसके तहत वह बिहार और असम में बाढ़ से प्रभावित लोग जो नौकरियों से हाथ धो चुके हैं. वो उनको नौकरी दिलाने में मदद करेंगे.
यह ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. यह ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.
बताते चलें कि सोनू सूद लगातर लोगों की सहायता कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड भी डोनेट किए हैं.