कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिया भारत सरकार ने 25 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके चलते कंपनियां बंद हो गईं. लोगों की नौकरियां चली गईं. ज़िंदगी तबाह हो गई. मज़दूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े थे.
उस समय मशहूर अभिनेता सोनू सूद मज़दूरों और बच्चों के लिए मसीहा बनकर आए.
प्रवासी मजदूरों और बच्चों की हर तरह से मदद किया. लोगों का दिल जीत लिया. मदद करने का सिलसिला अभी भी चल ही रहा है. सिर्फ़ मज़दूर ही नहीं हर किसी की मदद कर रहे हैं.
अब उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरुरतमंदों की मदद करने में जो लोग सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं. अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं. सोनू सूद ने यह बातें ट्वीटर के जरिए कही है.
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करते हुए कह रहा हूं कि जो जरुरतमंदों की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं. अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी भी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं. इससे अपके जीवन के दुख कम हो जाएंगे.”
My humble request to everyone who can afford to help a needy🙏 Please come out of ur comfort world, adopt a patient in any hospital near you if you can or atleast someone’s medicine expenses. If you all do this I promise you half the misery will just vanish.🙏#wakeupcall
— sonu sood (@SonuSood) August 8, 2020
सोनू सूद की अपील पर डाॅ अश्विन कुमार लोगों की मदद के लिए सामने आए. हर महीने एक व्यक्ति के ब्रेन ट्यूमर का इलाज फ्री में करने का वादा किया.
I am so so proud of you brother. We need more Doctors and Individuals from different fields to come forward and adopt a patient. Let’s make this country misery free. Ask your friends to do the same.🙏 #adoptapatient https://t.co/hsheBCoc4K
— sonu sood (@SonuSood) August 9, 2020
इससे पहले सोनू सूद ने मजदूरों को तीन लाख नौकरियां दिलवाने में मदद करने का दावा कर चुकें हैं. उसके बाद एक लाख और नई नौकरियां देने का वादा किया.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बताया है कि वो हर प्रवासियों को नौकरी दिलवाले में मदद करेंगे.
जहां चाह, वहां राह!
मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी. https://t.co/70nOGigEkZ के माध्यम से देश भर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों ’ में 1 लाख नौकरियाँ देने का बड़ा वादा|
धन्यवाद #AEPC #AbIndiaBanegaKamyaab
Jai hind 🇮🇳 pic.twitter.com/zJUUfmr0yl— sonu sood (@SonuSood) August 7, 2020
इससे पहले सोनू सूद ने बस, ट्रेन, फ्लाइट हर प्रकार से लोगों को उनके घर तक पहुंचाया. इतना ही नहीं वह लगातार काम में लगे हुए हैं और विभिन्न प्रकार से लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू ने किसान को बैल देकर मदद किए तो किसी को ट्रैक्टर दिया ताकि वह खेती कर सकें.
हाल ही में उन्होंने हैदराबाद की एक लड़की शारदा की मदद किया. इस लड़की कि कोरोना की वजह से नौकरी चली गई थी. सोनू सूद को इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली. उन्होंने उसकी मदद करते हुए उसे जॉब का लेटर भी भेज दिया.
पंजाब में तरनतारन जिले के गांव पंडोरी गोलां में जहरीली शराब पीने से सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी. सदमे में उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था. दंपती की मौत के बाद अनाथ हुए उनके चार बच्चों की मदद के लिए आगे आए थे.
सोनू सूद ने एक ट्वीट करके चारों बच्चों करणवीर, गुरप्रीत, अर्शदीप और संदीप की जिम्मेदारी उठाने का विश्वास दिलाया है. सोनू ने ट्वीट किया था कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा.

116 लड़कियां केरल के एर्नाकुलम की एक स्थानीय फैक्टरी में सिलाई और कढ़ाई-बुनाई का काम करती थीं. सोनू सूद को भुवनेश्वर में एक करीबी दोस्त द्वारा इन लड़कियों की स्थिति से अवगत कराया गया. नौकरी चली गई है. काम-धंधे बंद हैं. इनका मदद कीजिए. इन्हें घर तक पहुंचा दीजिए. सोनू सूद ने तुरंत मदद किया. उन लड़कियों को उनके घर उड़ीसा पंहुचाया.
कुछ दिन पहले ही अभिनेता सोनू सूद ने बॉलीवुड और टीवी एक्टर अनुपम श्याम के इलाज का ज़िम्मा उठाया.
सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप और वेबसाइट लॉन्च किया है. जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार. जिसके तहत वह बिहार और असम में बाढ़ से प्रभावित लोग जो नौकरियों से हाथ धो चुके हैं. वो उनको नौकरी दिलाने में मदद करेंगे.
यह ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. यह ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.
बताते चलें कि सोनू सूद लगातर लोगों की सहायता कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड भी डोनेट किए हैं.