
अभिनेत सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मुंबई स्थित बांद्रा के अपार्टमेंट में मौत हो गई थी. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस मानकर इस मामले की जांच कर रही थी. 50 से अधिक लोगों का बयान भी दर्ज कर लिया था.
सुशांत के पिता ने इसे मर्डर बताकर इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग बिहार सरकार से की थी. बिहार सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. कोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना में दर्ज एफआईआर कानून के मुताबिक सही है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच को लेकर सीबीआई ने मोर्चा संभाल लिया है. छानबीन के लिए सीबीआई की SIT टीम मुंबई पहुंच चुकी है. जांच भी शुरू कर दी है.
इसी बीच रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व एजेंट एन के सूद ने सुशांत मामले में अंडरवर्ल्ड का हाथ होने का दावा किया है. उनके मुताबिक सुशांत की मौत में बहुत संदेह है. अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हो सकता है.
I have loaded a video entitled"Q&A – Sushant Singh Rajput Murder" on my Channel ISRG. Must watch.https://t.co/8kLQb5NDMC
— NK Sood (@rawnksood) August 3, 2020
उन्होंने बताया कि इस मामले में अंडरवर्ल्ड की भूमिका से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सूद के मुताबिक, सुशांत की मौत का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है. ये क्रिमिनल बड़ी सफाई से अपना काम करते हैं. इसकी पूरी कोशिश करते हैं कि किसी भी तरह से शक उन पर न जाए.
आगे कहते हैं “इस पूरे मामले में सुशांत के स्टाफ और नौकरों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. संभव है कि सुशांत के हत्या लिए नौकरों को खरीदा गया हो. उन पर इसके लिए दबाव बनाया गया हो. उन्हें पैसों का लालच दिया गया हो. कुछ भी हो सकता है. बस मैं इतना कहना चाहता हूं, सुशांत का मर्डर किया गया है.”
सुशांत की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट को लेकर अबतक संदेह बना हुआ है. उनकी गर्दन के निशान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में मौत का समय भी नहीं लिखा गया है. लापरवाही बरती गई है.
एप्सपर्ट्स का कहना है कि आत्महत्या में आंखें और जीभ बाहर आ जाती हैं, लेकिन सुशांत में ऐसा कुछ नहीं दिखा. उनके मुताबिक सुशांत की हत्या की गई है.
सुशांत मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने एम्स से इस मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से राय लेगी. एम्स में फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि सीबीआई उन्हें सुशांत सिंह राजपूत मामले से संबंधित सभी रिपोर्ट सौंपेगी.
आगे कहते हैं “सीबीआई इस मामले से जुड़ी सभी रिपोर्ट को इकट्ठा कर रही है. वो जल्द ही हमारे पास जमा किए जाएंगे. हम सुशांत के शरीर पर लगे चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेंगे.” डॉ. गुप्ता और उनकी टीम ने शीना बोरा और सुनंदा पुष्कर जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में मेडिको-लीगल राय दी है.
बता दें उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राजपूत मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित करने के बिहार सरकार के फैसले को स्वीकार कर लिया.
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय संविधान के आर्टिकल 142 के तहत यह फैसला सुनाया है. जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि यह केस मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन मुंबई पुलिस सही से जांच नहीं कर रही थी. इसलिए कोर्ट ने विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए केस को सीबीआई के हाथों में सौंपने का फैसला किया है.
कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करती रहेगी. शिवसेना नेता परब ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अभी तक मुंबई पुलिस में कोई त्रुटि नहीं पाई है. सुशांत मामले में मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.
आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार का यह कहना था कि मामले को मुंबई स्थानांतरित किया जाए क्योंकि यह उसके अधिकार क्षेत्र का मामला है. अब राज्य सरकार इस बारे में फैसला करेगी कि पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए या नहीं.

सुशांत की मौत को बाद सुशांत के पिता के. के. सिंह ने रिया के खिलाफ बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. सुशांत के परिवार ने जो रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया, उसके मद्देनजर ईडी यह कार्यवाई कर रही है. कुल 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले की जांच कर रही है. इस मामले में ईडी रिया से पूछताछ कर रही है.
अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया एक रिश्ते में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है.