पूर्णिया जिले में सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा सड़क का नाम। सुशांत का होमटाउन पटना, बिहार था। बिहार में ही एक छोटा सा जिला है पूर्णिया।
पूर्णिया की मेयर सविता देवी ने इस सड़क का उदघाटन किया। यह सड़क मधुबनी से माता चौक को जोड़ेगी। यह सुशांत सिंह राजपूत को ‘ग्रेट आर्टिस्ट’ के रूप में श्रद्धांजलि होगी। नगर निगम ने गोल चक्कर भी सुशांत सिंह राजपूत चौक के नाम पर रख दिया है।
सोशल मीडिया पर इस फैसले से खुश हुए लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं।
The HOMETOWN PURNEA of Sushant Singh Rajput❤#SushantInOurHeartsForever @PurneaTimes @Bihar_se_hai
In his MEMORY😍 pic.twitter.com/ouuzGqt3JN— Khushali Priya (@PriyaKhushali) July 9, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजिटल पर रिलीज़ होने वाली है। उनकी फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी आ गया है जिसे ए. आर रहमान ने कंपोज किया है और फरहा खान ने कोरियोग्राफ किया है। सुशांत के सभी फैंस को इस फिल्म का बेसबरी से इंतज़ार है।