बाॅलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करके दी है. अब वे जल्द ही उनकी आनेवाली फिल्म ‘द बिग बुल’ के सेट पर नजर आएंगे.
अभिषेक बच्चन के कोविड-19 के इलाज के चलते उनकी आनेवाली फिल्म द बिग बुल की शूटिंग रूकी हुई थी. अब शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
A promise is a promise!
This afternoon I tested Covid-19 NEGATIVE!!! I told you guys I’d beat this. 💪🏽 thank you all for your prayers for me and my family. My eternal gratitude to the doctors and nursing staff at Nanavati hospital for all that they have done. 🙏🏽 THANK YOU!— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 8, 2020
अभिषेक बच्चन के इलाज के दौरान इस फिल्म के निर्माता आनंद पंडित का कहना था कि बीमार होने के बावजूद अभिषेक सकारात्मकता से परिपूर्ण रहते हैं.
निर्माता आनंद पंडित ने कहा कि उनके परिवार के बाकी सदस्य कोरोनावायरस से उबर चुके हैं, ऐसे में सबसे अलग आईसोलेशन में रहने को वह मजबूर हैं. यह काफी मुश्किल भी है, लेकिन जब भी मेरी फोन पर उनसे बात होती है तो वे सकारात्मकता से परिपूर्ण मालूम पड़ते हैं. और इसका प्रसार करते हैं जैसा कि वे सेट पर किया करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “इतनी उम्मीदों के साथ उन्हें इस स्थिति से गुजरते हुए देख काफी अच्छा लगा. वह एक योद्धा हैं और घर और सेट पर जल्द ही उनकी वापसी होगी. पूरी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
वे कहते हैं “हमारी फिल्म की पूरी टीम को जोश-उल्लास के साथ उनका स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार कर रही है.”
23 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म ‘द बिग बुल’
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ 23 अक्टूबर,2020 को रिलीज होगी. इससे पहले अभिषेक बच्चन वेब सीरीज ‘ब्रीथ इन टू द शैडोज’ में नजर आए थे. अब अभिषेक बच्चन फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आएंगे.
कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर साल 1992 में हुए देश के सबसे बड़े सुरक्षा घोटाले पर आधारित है.
#TheBigBull releases on 23rd October!! Stay Tuned@juniorbachchan @Ileana_Official @s0humshah @nikifyinglife @anandpandit63 @kookievgulati @KumarMangat @ADFFilms @Meena_Iyer @vicky1980 #TheBigBullOn23rdOctober pic.twitter.com/heZBzaOXx8
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 13, 2020
बता दें वे सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर कर चुके हैं. पोस्टर में अभिषेक बच्चन ब्लैक पैंटसूट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने चश्मा पहना हुआ है. मूछों को रखा है. उनके लुक को देखकर लग रहा है कि वह फिल्म में बिजनसमैन का रोल प्ले कर रहे हैं. ‘द बिग बुल’ स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर बेस्ड है.
फिल्म ‘द बिग बुल’ में अभिषेक बच्चन के अलावा इलियाना डीक्रूज, निकिता दत्ता और सोहम शाह भी अहम किरदार निभाएंगे. द बिग बुल अजय की होम प्रोडक्शन फ़िल्म है
फ़िल्म के टाइटल के साथ पोस्टर पर अग्रेजी में टैगलाइन है- The Man Who Sold Dreams To India. मतलब वो इंसान, जिसने भारत को सपने बेचे.
कौन हैं हर्षद मेहता ?

हर्षद मेहता जिसका पूरा नाम हर्षद शांतिलाल मेहता था.अपने समय का कुख्यात, दोषसिद्ध स्टाॅक ब्रोकर था. गुजरात का एक ऐसा नाम जिसने अपने जमाने में शेयर बाजार को हिला कर रख दिया था. साल 1992 में हर्षद मेहता की कारगुजारियों की वजह से ही वह गुजरात चर्चा में आया था. यह मामला सुरक्षा घोटाला से जुड़ा हुआ था.
हर्षद मेहता ने अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल करके चढ़ते शेयर बाजार से खूब पैसा बनाया. शेयर बाजार का यह पहला घोटाला था, जिसने लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया. इस घपले का खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया की वरिष्ठ पत्रकार सुचेता दलाल ने किया था.
इन्होंने बहुत ही कम समय में बहुत पैसा कमाया . घोटाले में दोषी पाए जाने पर जेल की हवा खानी पड़ी. 31 दिसंबर 2001 में 47 साल के उम्र में उसकी मौत हो गई.
हिंदी सिनेमा में आर्थिक अपराधों पर आधारित कम ही फ़िल्में बनी हैं. कुछ वक़्त पहले आयी सैफ़ अली ख़ान की बाज़ार भी स्टॉक मार्केट में होने वाले खेल पर आधारित थी.
‘द बिग बुल’ अभिषेक के करियर के लिए काफ़ी अहम फ़िल्म है. इससे पहले आई उनकी वेब सीरीज ‘ब्रीथ इन टू द शैडोज’ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.