अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडीया पर अपनी एख तस्वीर साझा की है, जिसमें वह धूप का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक बुमरैंग तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें ब्लैक बिकिनी में सुनहरे धूप का लुफ्त उठाते हुए देखा जा सकता है।
इलियाना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा हैं, “मेरी त्वचा धूप का आनंद ले रही हूं।” बतादें कि इलियाना अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और अकसर अपने वर्कआउट के वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
अभिनय की बात करें, तो इलियाना, अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ में अभिषेक बच्चन के साथ उनकी जोड़ी नजर आएंगी। इस फिल्म की स्टोरी साल 1992 में स्टॉक माकेर्ट के सबसे बड़े स्कैम पर आधारित है। फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।