हिन्दी सिनेमा के रेजिंग बुल अनुराग कश्यप बॉलीवुड की झाँसी की रानी कंगना रनौत के ख़िलाफ ट्विटर के अखाड़े में उतर चुके हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिर से शुरू हुई बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की बहस में कंगना ने ताजा छौंक रिपब्लिक टीवी पर अरनब गोस्वामी को इंटरव्यू देकर लगाई।
कंगना रनौत ने अपने बेबाक इंटरव्यू में तीन निर्माता-निर्देशकों करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट का नाम लेते हुए कहा कि सुशांत की मौत की जाँच के सिलसिले में मुंबई पुलिस को इनसे और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से पूछताछ करनी चाहिए।
कंगना ने अपनी बेलगाम ज़बान का मुजाहिरा दिखाते हुए तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्टर भी कह दिया।
कंगना की बयानबाजी के बाद वही हुआ जो होना था। ऐसा लगता है कंगना ने बर्र के छत्ते को छेड़ दिया।
तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर कंगना के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया। अब रेजिंग बुल के उनकी साइड में आ जाने से पलड़ा उनकी तरफ झुक गया है।
हम किसी की साइड न लेते हुए अनुराग कश्यप के कमेंट को नीचे हू-ब-हू दे रहे हैं। कंगना ने क्या कहा है यह इस स्टोरी के लास्ट में दिये लिंक पर आप पढ़ सकते हैं।
पढ़िए कंगना रनौट पर चलाए अनुराग कश्यप के ताजातरीन शब्दबाणः
“कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है।”
कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है https://t.co/sl55GsO9v5
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020


