
‘दबंग’ फ़िल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद कोरोना लॉकडाउन के दौरान ग़रीब किसान को ट्रैक्टर देकर तारीफ बटोर रहे हैं। वहीं ‘दबंग’ के नायक सलमान ख़ान, लॉकडाउन में किसान और किसान के पोज़ देकर सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रहे हैं।
25 जुलाई को एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया कि आंध्रप्रदेश के चित्तूर में एक किसान परिवार को ग़रीबी के कारण अपनी बेटियों से हल जुतवाना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास बैल ख़रीदने के लिए पैसे नहीं हैं। कृष्णमूर्ति नामक यूज़र ने लिखा कि इस किसान परिवार को कोरोना महामारी के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा जिसकी वजह से ख़रीफ की फसल बोने के लिए उनके पास नकद पैसे नहीं हैं।
Terrible! Tomato farmer in Madanapalle, #Chittoor dt, forced to use his daughters for ploughing as he doesn't have money to rent bulls. He suffered huge losses last time due to #coronavirus pandemic. With no cash in hand, he begins Kharif season on a sombre note. #AndhraPradesh pic.twitter.com/p4Tqz0eD9I
— krishnamurthy (@krishna0302) July 25, 2020
इस ट्वीट को देखते ही सोनू सूद ने ट्वीट किया कि कल सुबह दो बैल इनके खेत जोतेंगे। इन लड़कियों को इनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए..किसान इस देश का गौरव हैं। हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए।
Tomorrow morning he will have a pair of ox 🐂 to plough the fields. Let the girls focus on their education.. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है।Protect them. 🙏 https://t.co/oWAbJIB1jD
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
सोनू सूद इससे पहले कई राज्यों के मुंबई में फँसे मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था कर के पब्लिक की तारीफ बटोर चुके हैं। लेकिन दबंग के विलेन जब जनता के लिए हीरो बने हुए थे तब हमारे दबंग ख़ान क्या कर रहे हैं।
Respect to all the farmers . . pic.twitter.com/5kTVcVE7kt
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2020
अजब संयोग है कि जब सोनू सूद किसानों और मजदूरों की मदद कर के अवाम का प्यार पा रहे हैं उसी दौरान सलमान ख़ान अपने फॉर्म हाउस पर किसानी-किसानी खेल रहे हैं। सलमान ने पहले एक फैंसी फोटो शेयर कर के किसानों के लिए सम्मान प्रकट करना चाहा लेकिन जनता ने उन्हें फोटो-ऑप के लिए ट्राल कर दिया। लेकिन सलमान इतने से कहाँ मानने वाले थे।
Farminggg pic.twitter.com/RZREIOEHo4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 19, 2020
फिर सलमान ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने धान रोपाई की और भाई के कुछ क्लोज-अप शॉट्स के साथ हैप्पी किसान लुक उभर कर सामने आया।
Rice plantation done . . pic.twitter.com/uNxVj6Its4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 20, 2020